पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिला के विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरहाडीह में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की नितांत आवश्यकता को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने 24 सितंबर मंगलवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंँचकर कलेक्टर जन दर्शन में ज्ञापन सौपते हुए किसानों के समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि आगामी नवंबर माह में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी।
वर्तमान में कई क्षेत्रों में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की नितांत आवश्यकता है।ताकि किसान पास में ही अपनी उपज को बिना किसी समस्या के विक्रय कर सके।विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत एवं 65 गांँव पारा टोला क्षेत्र मे किसानों के लिए धान उपार्जन केंद्र वर्षों से शोभा में खोला गया है। जिसकी दूरी अधिक होने के कारण किसानों को परेशानियों के साथ ही धान विक्रय करने में वंचित होना पड़ता है।
इसलिए ग्राम पंचायत गरहाडीह में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की नितांत आवश्यक है।जहां 3 ग्राम पंचायत के सैकड़ो किसानो को धान विक्रय करने में सुविधा होगी। कलेक्टर जन दर्शन में ज्ञापन देने वालों में विशेष रूप से ग्राम पंचायत गौरगांव सरपंच श्रीमती भानबाई नेताम, सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम, ग्राम पंचायत गरहाडीह सरपंच कलाबाई नेताम,सरपंच प्रतिनिधि गणेश राम नेताम,ग्राम पंचायत कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम,परमेश्वर, शंकर लाल, गोकुल राम सहित क्षेत्र भर के किसान शामिल रहे।