बागबाहरा। अति गंभीर अवस्था में कोरोना से संक्रमित बागबाहरा की मासूम बच्ची नैसी चौहान को रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में विगत दिनों भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों के सतत निगरानी व बेहतर उपचार की बदौलत मासूम बच्ची ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर घर पहुंच गई।
यहां पर हम आपको बता दें कि नैसी चौहान नगर की व्यूटीशियन कुसुम चौहान की बेटी व कांग्रेस नेता गिरीश पटेल की भांजी है। श्री पटेल ने बताया कि मासूम नैसी के कोरोना से जंग जीतकर घर वापस आने पर हम सभी खुश हैं। श्री पटेल ने कहा कि श्री नारायणा अस्पताल के एमडी सुनील खेमका और वहां के डॉक्टरों की टीम ने बेहतर तालमेल रखते हुए मासूम नैसी का उपचार किया। जिसके लिए हम अस्पताल प्रबंधन से लेकर चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाप सभी को दिल से थैंक यू कहते हैं।