नोटिस मिलने के बावजूद कोतवाली थाने नहीं पहुंचे आईपीएस जीपी सिंह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह आज नोटिस मिलने के बावजूद कोतवाली थाने नहीं पहुंचे। यह जानकारी थाने से मिली है. पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि जीपी सिंह से पूछताछ के लिए कल भी पुलिस उनके सरकारी बंगले पहुंची थी, लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थे. वही जीपी सिंह के करीबी लोगों को सर्विलांस में रखा गया है. आय से अधिक और राजद्रोह जैसे मामलों में जीपी सिंह के खिलाफ बीते 8 जुलाई को एफआईआर दर्ज हुआ था.

बता दें कि एक जुलाई की सुबह 6 बजे ACB और EOW की जांच टीम जीपी सिंह के सरकारी बंगले में दाखिल हुई थी. करीब 75 घंटे की छापेमार कार्रवाई में करोड़ों रुपये बरामद किए गए थे, जिसके बाद ACB की टीम ने जीपी सिंह पर धारा 13 (1)बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम यथा संशोधित 2018 के तहत केस पंजीबद्ध किया था. निलंबित IPS जीपी सिंह के डायरी से कई राज बाहर आए हैं. आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह जैसे मामलों में घिरे निलंबित ADG के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है.