चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में जशपुर का युवक केरल से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने बच्चों ओर महिलाओं से जुड़े अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। पुलिस आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार जिले के तुमला थाना पुलिस को साइबर सेल से आरोपी मनधर राम (23) के केरल में होने की जानकारी मिली। SP शशि मोहन सिंह ने टीम का गठन किया और टीम को केरल भेजा। आरोपी मनधर को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी मनधर राम ने साल 2022 में सोशल मीडिया पर महिला और बच्चों से संबंधी अश्लील वीडियो अपलोड करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

SP शशि मोहन सिंह ने बताया कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़े अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने या देखने पर NCRB दिल्ली की शाखा संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस मुख्यालय को टीपलाइन सेंड करती है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी को साइबर टीपलाइन मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। आने वाले समय में इस मामलों में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Exit mobile version