रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आयी है। पंडरी शराब भट्टी के पास चाकूबाजी हुई है जिसमें एक युवक घायल हुआ है। वहीं बदमाश शेर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया है।
इस घटना में घायल अज्ञात युवक घटनास्थल से गायब हो गया, पुलिस घायल युवक की तलाश में जुटी है, यह घटना देवेंद्र नगर थाना इलाके की है। राजधानी में आए दिन हो रही चाकूबाजी की घटना से लोग दहशत में हैं और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे है।