दिनदहाड़े नगर में चाकू लहराने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,आर्म्स एक्ट के तहत किया गया मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिला गरियाबंद में शांति, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में रविवार को थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद द्वारा पेट्रोलिंग किया जा रहा था तभी पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक धारदार हथियार लेकर लहरा रहा है।

सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी हरीश सिन्हा जो दिन दहाड़े धारदार हथियार लेकर लहराते हुए दहशत फैला रहा था उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद आरोपी हरीश सिन्हा उर्फ मटारू पिता हीरालाल सिन्हा उम्र 19 साल निवासी सिविल लाईन गरियाबंद के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version