स्टेशन में कोविड टेस्ट शुरू, पहले दिन 99 की जांच, 8 यात्री संक्रमित मिले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कई दिनों तक इंतजार के बाद अब स्टेशन में भी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है। सोमवार को कोविड टेस्ट की शुरूआत हुई और 8 यात्री संक्रमित पाए गए। दूसरे राज्यों से ट्रेनों के जरिए रायपुर स्टेशन उतरने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे से जांच शुरू हुई और देर रात अंतिम ट्रेन आने तक जांच चलती रही। रात करीब 10 बजे तक 99 यात्रियों की जांच की गई। स्टेशन में मुख्य गेट पर स्वास्थ विभाग की दो टीमों को यहां कोविड टेस्ट के लिए तैनात किया गया है। जरूरत पड़ने पर वीआईपी गेट पर भी जांच करने की तैयारी होगी। स्टेशन डायरेक्टर बीपीटी राव ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की ही जांच हो रही है।

प्रदेश के विभिन्न शहरों से आने वालों की टेस्ट नहीं हो रही है। इसके अलावा जिन यात्रियों के पास सफर शुरू करने के 72 घंटे के अंदर का आरटी-पीसीआर का निगेटिव रिपोर्ट है, उसकी जांच नहीं की जा रही है। साथ ही वैक्सिनेशन के दोनों डोज का प्रमाण-पत्र दिखाने पर भी यात्रियों को जांच से छूट दी जा रही है। बताया गया है कि पॉजिटिव मिले यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

Exit mobile version