रायपुर में वकील के घर लाखों की चोरी, सोने का नेकलेस सहित नगदी ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में वकील के घर पर चोर ने दबिश देकर लाखों रुपयों के कीमती ज़ेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ किया है। आपको बता दें कि वकील सुकान्ती दास ने माना थाना पहुँच शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका माना कैम्प ओमधाम कालोनी में मकान है जहां 16 जून को सुबह करीब 8.30 बजे वे अपने परिवार के साथ घर मे ताला लगाकर अपने गृह ग्राम बेमेतरा चले गए थे।

18 जून को शाम करीब 4 बजे माना कैम्प स्थित निवास पर पहुँचने पर पाया की घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था जिसके बाद बेडरूम पर आलमारी खुली पाई गई और आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था जिसमे रखे गहने के डिब्बे लाकर मे बिखरे हुये थे । सुकांति ने पाया कि लॉकर मे रखा सोने का नेकलेस, कंगन, चुडी, अंगुठी , चैन, ईयर रिंग सहित नगदी 28 हज़ार रूपये चोरी हो गया है जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। फिलहाल माना थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है व अज्ञात चोर की पतासाजी में जुटी है।

Exit mobile version