देर रात राजधानी पुलिस कार्रवाई; एक पुरुष दलाल सहित पांच युवतियां गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मंगलवार देर रात राजधानी में रेड कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पुरुष दलाल सहित एक महिला और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई सभी युवतियां रायपुर के अलग-अलग क्षेत्र की रहने वाली है। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के ईश्वर नगर नहरपारा की है।

दरअसल टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली थी कि, ईश्वर नगर नहरपारा के एक मकान में कुछ दिनों से संदिग्ध युवतियों और युवकों का आना-जाना लगा हुआ। इस शिकायत के बाद टिकरापारा पुलिस के एक जवान को ग्राहक बनाकर मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मौके पर भेजा गया। जवान ने यहां पर पुरुष दलाल जागेश्वर साहू से सौदा तय किया, जिसके बाद जवान के इशारा करने पर पुलिस की टीम ने मकान में दबिश दी। टीम जब मौके पर पहुंची तो मकान के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। मकान के अंदर एक महिला और चार युवतियां संदिग्ध स्थिति में थे। पुलिस ने सभी युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मकान के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

पकड़ी गई युवतियां रायपुर के गुढ़ियारी बाजारपारा, कचना हाउसिंग बोर्ड, ईश्वर नगर टिकरापारा और गोबरा नवापारा की रहने वाली है। वहीं पुरुष दलाल जागेश्वर साहू रावांभाटा का रहने वाला है। सभी आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Exit mobile version