रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के रिंगरोड नंबर 3 पर एलपीजी गैस टैंकर और ट्रक में भिड़ंत हुई है। गैस टैंकर पलटने से रिंगरोड पर लंबा जाम लग गया है। वहीं टैंकर से एलपीजी गैस लीक हो रही है, जिसकी वजह से गैस टैंकर हटाने में प्रशासन सावधानी बरत रहा है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।
मामले में मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया की सुबह करीब 9 बजे के आस-पास मंदिर हसौद चौक से पहले विधानसभा रोड के पास एलपीजी गैस से भरी टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक को चोट आई है लेकिन कोई जनहानी नहीं हुई है। एलपीजी गैस टैंकर लीक हो रहा है।