रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुरोधा डॉ. खूबचंद बघेल के गांव पथरी में मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल के द्वारा स्वीकृत 42 करोड़ की लागत से मगसा, पथरी, तरा, टेकारी मार्ग चौंडीकरण एवं पुलिया निमार्ण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य आतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकार ने शिरकत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमतीअनिता शर्मा, वरिष्ठ नेता छत्रपाल सिरमौर, डॉ. खूबचंद बघेल जी के नाती पप्पू बघेल, सरपंच श्रीमती सोनी जी, मोती बघेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, पूर्व सरपंच ईश्वर बघेल, श्रीकांत बघेल तथा अनेक ग्राम वासी उपस्थित थे।