महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस ने सासंद सुनील सोनी के घर के सामने बजाई थाली

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. महिला कांग्रेस ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी के सहकारी निवास के सामने थाली बजाकर महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस की हजारों महिला शामिल हुई.

मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेत्री शकुन डहरिया ने कहा कि, त्यौहार के बीच मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम लगभग 50 रुपए बढ़ा दिए हैं. इसके साथ ही खाने-पीने के दामों में भी भारी वृद्धि की है. जिसको लेकर हम केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में थाली बजाकर विरोध दर्ज कर रहे हैं.

उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए यह भी कहा कि, 2014 में महंगाई पर रोना रोकर केंद्र में सत्ता हासिल किया है. उसके बाद से ही महंगाई बेलगाम हो गई है. किचन में संकट गहराता जा रहा है. आज महंगाई पर भाजपा नेताओं की भी बोलती बंद कर दी है.

Exit mobile version