मेकाहारा के सामने गेट में हुए हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सरकारी अस्पताल मेकाहारा के सामने गेट में हुए हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पुल के नीचे चुप कर बैठा था। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है, मेकाहारा में कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी तरुण पटेल को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी को उरला सीएसपी अक्षय कुमार के नेतृत्व में टीम ने पकड़ कर मौदहापारा पुलिस के हवाले किया है। आरोपी को उरला सोनडोंगरी से गिरफ्तार किया गया है, जहां आरोपी पुल के नीचे छिपा हुआ था। जानकारी के मुताबिक आरोपी तरुण रामनगर गुढ़ियारी का रहने वाला है। मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे एक अधेड़ शख्स की हत्या कर दी गई थी। अस्पताल के भीतर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एक सेवा संस्था के कैंटीन में कुक का काम करने वाले जीवन लाल को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके बाद से आरोपी फरार था।

Exit mobile version