10 माह पहले विवाहिता ने की थी आत्महत्या, पति और सास गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता द्वारा आत्महत्या मामले में दस महीने बाद पुलिस ने दर्ज केस किया है. गुढ़ियारी पुलिस ने मृतका के पति और सास की गिरफ्तारी की है. बता दें कि बीते वर्ष मई महीने में गुढ़ियारी निवासी वंदना साहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी.

परिजनों ने उसके पति और सास पर आरोप लगाए थे. गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक, 29 मई 2020 को गुढ़ियारी जनता कालोनी निवासी वंदना साहू ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी. इसमें परिजनों का भी बयान लिया गया.

जांच में यह पाया गया कि मृतका वंदना का पति परमेश्वर साहू और सास कुसुम साहू चरित्र पर शंका कर वंदना पर ताना मारते थे. इसके अलावा उसके मायके वालों से पैसे भी मांगे थे. पैसे नहीं देने पर वंदना साहू को प्रताड़ित करते थे. इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की थी. धारा 304 बी और 498 के तहत केस दर्ज कर आरोपी पति और सास को गिरफ्तार किया गया है.

Exit mobile version