मरवाही उप चुनाव: 11 बजे तक 21.5 फीसदी मतदान

Chhattisgarh Crimes

मरवाही। सूबे का हॉट केक मरवाही में मतदान को चलते हुए तीन घंटे हो चुके हैं। 11 बजे तक की स्थिति में मतदान 21.5 फीसदी होना दर्ज किया गया है। शुरूआती दौर में सात ईव्हीएम के खराब होने के बाद उन्हे बदला गया, उसके बाद दो और ईव्हीएम के खराब होने की खबर है, जिन्हे बदला गया है।

इधर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव ने ग्राम कुम्हारी में मतदान किया है। मतदान की गति मरवाही के बीते विधानसभा चुनाव के आँकड़ों से देखें तो अब भी धीमी है। हालांकि कयास है कि आने वाले कुछ घंटों में मतदान की गति बढ़ेगी।

Exit mobile version