नशे में टल्ली होकर मास्टर साहब पहुंचते थे स्कूल, परिजनों की शिकायत के बाद सस्पेंड

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। शराब के नशे में स्कूल आने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी बी.के. कौशिक ने निलंबित कर दिया है। सस्पेंड शिक्षक का नाम वीरेंद्र करवार है, जो लमरीडबरी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

नगोई में 8 अप्रैल को आयोजित समस्या निवारण शिविर में शिक्षक विरेन्द्र करवार के विरूद्ध ग्रामीणों एवं पालकों द्वारा शिकायत की गई थी। उन्होंने शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने और बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया था। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया लेकिन शिक्षक ने जवाब देना उचित नहीं समझा। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धाराओं के विपरीत होने के कारण करवार का निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय कोटा में संलग्न किया। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Exit mobile version