मानसिक रोगी को सरेराह बेल्ट से पीटा, निगरानीशुदा बदमाश गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में एक मानसिक रोगी पर स्कूटी चढ़ाने और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई का VIDEO सामने आया है। इसमें दो बदमाश बिना वजह मानसिक रोगी पर पहले स्कूटी चढ़ाते दिख रहे हैं और फिर एक युवक बेल्ट निकाल कर उसकी पिटाई कर रहा है। सोशल मीडिया में वायरल VIDEO से पुलिस ने दोनों की पहचान कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी निगरानी बदमाश है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल SP राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया में CCTV कैमरे का VIDEO वायरल हो रहा है। इसमें स्कूटी सवार दो युवक एक अनजान व्यक्ति को परेशान कर अमानवीय कृत्य करते नजर आ रहे हैं। पहले बाइक सवार युवक उस आदमी पर स्कूटी चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद स्कूटी से उतर कर उसे बेल्ट से मार रहा है। पास के मकान में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ASP जायसवाल ने बताया कि वायरल VIDEO की जांच की गई, तब पता चला कि यह घटना चार सितंबर की सुबह बृहस्पति बाजार के पीछे की है। पीड़ित व्यक्ति मानसिक रोगी है, जिसे दोनों युवक परेशान कर रहे थे। उन्होंने पहले युवक पर स्कूटी चढ़ाने का प्रयास किया। फिर उसे रोक लिया और बेल्ट से मारने लगा। मानसिक रोगी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान बृहस्पति बाजार निवासी अनिमेष बाकरे (24) और उसके दोस्त के रूप में की है। पुलिस ने अनिमेष को रायपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। वहीं, उसके दोस्त की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

Exit mobile version