मंत्रालय व इंद्रावती भवन कल से खुलेंगे, बाहरी लोगों के आने पर बैन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कल से छत्तीसगढ़ में मंत्रालय व इंद्रावती भवन भी खुल जायेगा। राज्य सरकार ने महानदी भवन व इंद्रावती भवन के संचालन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक 6 मई से तीसरे व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सिर्फ एक तिहाई ही दफ्तर में उपस्थित रहेंगे। उनके लिए अलग से ड्यूटी रोस्टर बनाया जाएगा। वहीं HOD और सीनियर अधिकारी शत प्रतिशत आफिस आएंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी को कोरोना नियम का बेहद सख्ती से पालन करना होगा। मास्क लगाना सभी को जरूरी होगा।

इस दौरान कर्मचारियो व अधिकारियों को सार्वजनिक बसों से आने की इजाजत नहीं होगी, वो या तो निजी वाहन या फिर विभागीय गाड़ी से ही आफिस आएंगे। मंत्रालय व इंद्रावती भवन में अभी बाहरी किसी भी व्यक्ति के घुसने पर प्रतिबंध होगा।

Exit mobile version