मामूली विवाद में मर्डर, पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। जिले के धमधा थाने के ग्राम भरनी में मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरनी में आरोपी राजेश बारले ने अपनी पत्नी मंजू बाई को रविवार रात को तेज धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी।

बताया जा रहा है की आरोपी पति रोज शराब पीकर आता था जिसके चलते रोज पारिवारिक विवाद होता था। हत्या के बाद राजेश फरार है जिसकी तफ्तीश जारी है। मंजू बाई की हत्या के बाद आरोपी राजेश घटनास्थल से भाग गया। आवाज आने पर मृतक के बेटे-बहु जब वहां पहुंचे तो मंजू मृतावस्था में मिली। जिसकी जानकारी मृतक के बेटे ने दूरभाष के माध्यम से धमधा पुलिस को दी। पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है।

Exit mobile version