नागालैंड के छात्रों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सराहा, सिरपुर का भ्रमण कर हुए उत्साहित

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद. भारत सरकार देश के प्रत्येक प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता, खान-पान, खेलकूद, परंपरा, ऐतिहासिक स्थानो के संदर्भ में लोगों को बताने और दिखाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम संचालित कर रही है. इस कार्यक्रम के तहत संचालित युवा संगम अभियान में NIT नागालैंड के 43 युवा छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए हैं और छत्तीसगढ़ NIT के छात्र-छात्राएं नागालैंड गए हुए हैं.

15 जून से 20 जून तक छत्तीसगढ़ का भ्रमण करने आए नागालैंड छप्ज् के छात्र-छात्राओं ने आज महासमुंद जिले के ऐतिहासिक नगरी सिरपुर का भ्रमण किया. यहां छात्र-छात्राएं लक्ष्मण मंदिर, तिवर देव विहार, सुरंग टीला, महादेव मंदिर आदि का भ्रमण कर काफी उत्साहित थे.

भ्रमण पर आए छात्र- छात्राओं ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री के कारण हम लोगों को ये मौका मिला. छत्तीसगढ़ के लोग काफी अच्छे हैं. खासकर जो मेहमान नवाजी यहां के लोगों द्वारा की जाती है वह काफी सराहनीय है. छत्तीसगढ़ के सिरपुर का इतिहास काफी कुछ बयां करता है. हम लोग नागालैंड जाकर लोगों से कहेंगे कि छत्तीसगढ़ जाकर एक बार जरुर देखना चाहिए.

गौरतलब है कि इस युवा संगम मे 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा शामिल हैं और ये टीम 20 जून तक छत्तीसगढ़ के अलग- अलग स्थानों पर जाकर यहां की संस्कृति, खान-पान, परंपरा, खेलकूद आदि के बारे मे जानकारी लेगी.

Exit mobile version