कृषि विभाग मैनपुर के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नैनो यूरिया किसानों को किया गया वितरण

  • नैनो यूरिया की खरीदी को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह
  • नैनो यूरिया से खर्च में कमी व पैदावारी मे बढो़तरी
  • दानेदार यूरिया एवं डीएपी की तरह नैनो यूरिया लेने वालों को लंबी कतार में खड़ा होना नहीं पड़ता

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कृषि विभाग मैनपुर के द्वारा किसानों को नैनो यूरिया का वितरण किया गया।
इस संबंध में कृषि विभाग मैनपुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भावेश शांडिल्य ने किसानों को बताया कि नैनो यूरिया का खूब प्रचार हो रहा है। ‘नैनो ‘ एक ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है अत्यंत सूक्ष्म। नैनो यूरिया पौधों तक जितनी मात्रा सूक्ष्म कण पहुंचेंगे,उसी मात्रा में पौधों को उसका लाभ भी प्राप्त होगा और पौधों की वृद्धि अधिक होगी। इसी को आधार बनाकर इंडियन फार्मर एंड फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) द्वारा तरल रूप में तैयार किए गए उर्वरक का नाम नैनो यूरिया दिया गया है।

नैनो यूरिया एक तरल खाद है।जो फसल के पत्ती मे छिड़काव किया जाता है।जिससे नाइट्रोजन खाद प्राप्त होता है।दानेदार यूरियांँ खाद केवल 30% ही पौधा उपयोग करता है।लेकिन यह नैनो यूरिया 70% तक पौधो मे असर करती है। किसान सज्जन सिंह ने बताया कि नैनो यूरिया जल में पूर्ण रूप से घुलनशील है। नैनो यूरिया के घोल से छिड़काव के लिए पानी की टंकी, पाइप तथा छिड़काव के उपकरण के साथ ज्यादा समय की भी आवश्यकता नहीं होती है। किसान नैनो यूरिया लेने से काफी उत्साहित हैं। सभी किसानों को कृषि विभाग के द्वारा नैनो यूरिया खाद का उपयोग करने की सलाह दिया गया।

नैनो यूरिया वितरण के अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भावेश शांडिल्य,पदमा ध्रुव,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शशिकांत पटेल, नंदलाल देव व कृषक सज्जन सिंह, हेमलाल नागेश, देव कुमार, बोधन, ज्ञान सिंह,थानुराम, हेमेंद्र, चुणामणि, लक्ष्मण,पूरन लाल, पवन पटेल, शेख फखरूद्दीन खान उपस्थित रहे।

Exit mobile version