नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 5 वाहनों को किया आग के हवाले

Chhattisgarh Crimes

कांकेर. नक्सलियों ने फिर जमकर उत्पात मचाया है. बीती रात नक्सलियों ने 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अंतागढ़ ब्लॉक के चारगांव में नक्‍सलियों ने दो चारपहिया सहित 5 वाहनों को आग के हवाले किया है. इसकी पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है.

आपकों बता दें रविवार को भी नक्सलियों ने नारायणपुर के ओरछा मार्ग पर झोरीगांव के पास ब्लोयिंग मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले किया था. इसके अलावा बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाई थी. इससे इलाके में खौफ का माहौल है.

वहीं रविवार को शाम करीब 7 बजे बीजापुर के थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम चिनागेलुर की ओर पुलिस पार्टी गस्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान माओवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ में एसआई राजेश सूर्यवंशी घायल हुआ है. उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया और देर रात हेलीकाॅप्टर से रायपुर रेफर किया गया. इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवारना ने की.

Exit mobile version