चिखली सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच मोहनदास के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। ग्राम पंचायत चिखली के सभी निर्वाचित पंचों के द्वारा सरपंच मोहन दास के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विहित प्राधिकारी पिथौरा राकेश कुमार गोलछा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा इसका संज्ञान लेकर दिनांक 24-06-2022 को ग्राम पंचायत चिखली का सम्मिलन निर्धारित किया गया था। इसकी अध्यक्षता हेतु तहसीलदार पिथौरा लीलाधर कंवर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। ग्राम पंचायत चिखली में सरपंच और 14 पंच सहित कुल 15 सदस्य हैं। निर्धारित तिथि पर सरपंच और एक पंच को छोड़ शेष 13 पंच उपस्थित रहे। उपस्थित सभी 13 पंचो के द्वारा सरपंच को हटाने के लिये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया गया। पीठासीन के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की घोषणा करते हुए अपना प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा को प्रस्तुत किया गया।

इस आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विहित प्राधिकारी पिथौरा राकेश कुमार गोलछा के द्वारा ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच मोहनदास को सरपंच पद से मुक्त कर दिया गया है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा को छत्तीसगढ पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही संपादित करने हेतु निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Exit mobile version