गैरी कर्स्टन के बाद टीम के हेड कोच बने थे आकिब जावेद
आकिब जावेद को PCB ने पिछले साल गैरी कर्स्टन को बर्खास्त करने के बाद हेड कोच नियुक्त किया था. PCB के एक सूत्र के हवाले से बताया कि, “बोर्ड ने अभी तय नहीं किया है कि पाकिस्तान टीम में अलग अलग हेड कोच होंगे. लेकिन इतना तय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जो अभी सपोर्ट स्टाफ है उसमे बदलाव किया जाएगा.” पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ साल बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं. टीम के लिए कई हेड कोच, चयनकर्ता बदले गए हैं. क्रिकेट बोर्ड के सामने अब भी यही बड़ी चुनौती रहने वाली है कि किसकी नियुक्ति की जाए. उन्होंने आगे कहा, “लेकिन जिस तरह से बोर्ड पिछले साल से कोच और चयनकर्ता बदल रहा है, इन पदों के लिए अन्य उम्मीदवारों को ढूंढना एक चुनौती होगी।”
पाकिस्तान सभी क्षेत्रों में फेल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ अच्छा नहीं हुआ. ना तो उनकी बल्लेबाजी और ना ही उनकी गेंदबाजी चली, जिस पर वह सबसे ज्यादा निर्भर रहते हैं. फ्लॉप पाकिस्तानी बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाइए कि अभी तक हुए 2 मैचों 107 रन बनाने वाले खुशदिल शाह पाकिस्तान के लिए बेस्ट स्कोरर है.