दिल्ली पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, ईडी दफ्तर के बाहर दिया धरना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बुधवार को दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. पीसीसी चीफ अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां वे कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरना भी दिया.

मरकाम इससे पहले भी लगातार ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार को इस पर घेर भी रहे हैं. मंगलवार को ही मरकाम ने ने राहुल गांधी की पेशी को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि, भाजपा की पिट्ठू बनकर ईडी काम कर रही है.भाजपा विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.

दरअसल नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे संबंधी धन शोधन के मामले में ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस दिल्ली में ईडी कार्यालय के बाहर दो-तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता समेत सीएम भूपेश बघेल भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को दिल्ली पुलिस और उनके सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई और सीएम को हिरासत में भी लिया गया था.

Exit mobile version