ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर कुछ नहीं बोले पीसीस प्रभारी सचिव चंदन, कहा- मेरा काम संगठन को देखना है

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव आज सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान चंदन यादव कांग्रेस सरकार के ढाई-ढाई साल के फॉमूर्ले पर कुछ नहीं बोले।

सवाल पर इतना कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मेरा काम संगठन को मजबूत करना है। बता दें कि डॉ. चंदन यादव आज राजीव भवन में संगठन नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 12 से 13 दिसंबर तक आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं राजीव भवन में आयोजित बैठक में संगठनों से चर्चा करेंगे।

14 दिसंबर सोमवार को सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर से सुकमा के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे सुकमा में आयोजित क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेंगे।

दोपहर 01: 30 बजे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे सुकमा से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 07:30 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये होंगे।

Exit mobile version