3-4 दिनों की देरी के बाद भी लोगों को नहीं मिल रही शराब

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में बीते 10 मई से शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। अब स्थिति ये है कि 3-4 दिनों की देरी के बाद भी लोगों को शराब नहीं मिल रही, जबकि 4 से 5 घंटे में डिलीवरी का वादा था। अब दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुट रही है। शराब का ऑनलाइन सिस्टम अब अव्यवस्था की वजह से लाइन सिस्टम में तब्दील हो चुका है।

दुकान के बाहर संघर्ष

शहर के विवेकानंद आश्रम के पास की शराब दुकान का जायजा लेने पर यहां बाहर बोतल लेने वालों को भीड़ दिखी। कैमरे पर कोई कुछ कहने को राजी नहीं था, मगर एक व्यक्ति ने बताया कि ऑर्डर किए हुए 4 दिन हो चुके हैं, उसके खाते से 2 हजार रुपये कट चुके हैं। इसलिए अब वो दुकान के बाहर ही आकर यहीं बोतल दे देने की मिन्नत कर रहे हैं।

चौराहों पर डिलीवरी

शराब पीने वालों की परेशानी का अंदाजा लगाइए कि ऑर्डर करने के बाद खातों से हजारों रुपये कट जाने के बाद भी ये दर-दर भटक रहे हैं। दुकान से बैग भरकर जो डिलीवरी ब्वॉय बोतल लेकर निकल रहा है वो किसी नजदीक के चौराहे पर रुककर डिलीवरी कर रहा है। इससे यहां भी पीने वालों का जमघट लग रहा है।

Exit mobile version