मैनपुर मुक्तिधाम मे व्याप्त समस्याओं के लिए लोगो ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

  • चक्काजाम व मैनपुर नगर महाबंद को मिला ग्रामीणों एवं व्यापारियों का समर्थन,
  • मैनपुर सीईओं द्वारा 15 दिनों के भीतर सभी मांगो को पूरा करने मिला आश्वासन तब जाकर खुला रास्ता

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग रायपुर मुख्य मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने मुक्तिधामों मे व्याप्त समस्याओं को लेकर मैनपुर, हरदीभाठा के ग्रामीण, सर्व समाज द्वारा 5 अगस्त को 10.00 बजे से अनिश्चितकालीन चक्काजाम प्रारंभ किया गया इस चक्काजाम एवं महाबंद को पूरे मैनपुर नगर के लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर अपना समर्थन दिया।

मुख्य नेशनल हाइर्वे मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम प्रारंभ कर देने से नगर का एकमात्र साप्ताहिक बाजार प्रभावित रहा जाम के चलते एनएच 130 सी में सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा काफिला लग गया चक्काजाम की जानकारी लगते ही एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर डी.एस नागवंशी सहित राजस्व विभाग, पंचायत विभाग एवं पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंचे और लोगों को मनाने की कोशिश करते रहे लेकिन मैनपुर नगरवासी हरदीभाँठा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों सर्व समाज प्रमुखो के द्वारा मुक्तिधाम मैनपुर, नदीपारा, हरदीभाठा के समस्याओं के समाधान के लिए अड़े रहे लगातार शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते तीनो मुक्तिधामों मे सुविधा प्रदान करने की बात पर डटे रहे। लंबे मान मनौव्वल के बाद भी ग्रामीण नही माने तब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दिया गया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर डी.एस. नागवंशी ने मैनपुर, हरदीभाठा एवं नदीपारा स्थित मुक्तिधाम मे शेड निर्माण, प्रतिक्षालय निर्माण, पेयजल सुविधा एवं सड़क निर्माण किये जाने का लिखित आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण माने एवं लगभग 12.00 बजे के आसपास चक्काजाम को स्थगित किया गया इस दौरान ग्रामीणों ने उग्र स्वर मे कहा है कि अगर 15 दिवस के भीतर मुक्तिधामो मे व्याप्त समस्याओं का समाधान करना शुरू नही किया जाता है तो अनिश्चितकालीन चक्काजाम जारी रहेगा। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिक बाबूलाल साहू, मोहित द्विवेदी, रूपेश साहू, दिनेश शर्मा, नंदकिशोर चौबे, ईशु शर्मा ने बताया कि मैनपुर नगर के एकमात्र मुक्तिधाम मे कोई सुविधा नही है शासकीय हाई स्कूल के पीछे स्थित मुक्तिधाम में गंदगी बजाबजा रही है एक एक फीट तक गंदा पानी फैला है कूड़ा करकट का ढेर बना हुआ है हरदीभाँठा एवं नदीपारा मुक्तिधाम मे आज तक सड़क का निर्माण नही किया गया है जान जोखिम मे डालकर नदी पार करना पड़ता है तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार क्रियाकर्म हो पाता है। इन मुक्तिधामों मे शेड का निर्माण भी नही किया गया न ही पेयजल की कोई सुविधा है और तो और इन मुक्तिधामो में प्रतिक्षालय तक नही है जिससे विभिन्न समाज के लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। कभी कभी शव को लेकर एक शमशान से दूसरे शमशान जाना पड़ता है।

नगरवासियों ने बताया कि लोगो ने कई बार स्थानीय अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत मैनपुर से मुक्तिधाम नदीपारा तक सड़क बनाने और शेड निर्माण की मांग कर थक चुके है लेकिन जनता की इस मूलभूत समस्या के समाधान के लिए न तो स्थानीय अधिकारियों ने कोई पहल किया और न ही ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान दिया गया जिसके चलते नगर के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है मैनपुर के नदीपारा नदी किनारे मुक्तिधाम की हालत बेहद खराब हो गई है और इस मुक्ति धाम में आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है और तो और बारिश के दिनो मे इस मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा है मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए नगर के लोग पिछले 4- 5 वर्षाे से सड़क की मांग करते आ रहे हैं। मैनपुर नदीपारा किनारे लगभग 20 वर्ष पहले मुक्तिधाम में टीन का सेड लगाया गया था चबुतरा का निर्माण किया गया था लेकिन अब वह टीन का सेड टुट फुट चुकी है और चबुतरा उखड़ गया है। मुक्तिधाम के चारों तरफ बड़े -बड़े झाड़ झडुके, शवदाह का फर्स भी टूट फुट चुका है। हरदीभाठा मुक्तिधाम की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है।

नगर व क्षेत्र के लोगों में कई बार मुक्तिधाम की समस्याओं से स्थानीय ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं होने के कारण मजबूरन ग्रामीण साप्ताहिक बाजार सोमवार के दिन महाबंद एवं चक्काजाम का आयोजन किया गया। इस दौरान चक्काजाम धरना प्रदर्शन मे साहू समाज अध्यक्ष बाबूलाल साहू, सिन्हा समाज कल्याण सिन्हा, दिनेश सिन्हा, यादव समाज अध्यक्ष सुकरू राम यादव, गेंदु यादव, झरिया गाड़ा गंधर्व समाज अध्यक्ष, कश्यप समाज अध्यक्ष खेत्रो कश्यप, आदिवासी समाज बलदेव राज ठाकुर, नोकेलाल ध्रूव, पटेल समाज अध्यक्ष भागीरथी पटेल, मुन्ना पटेल, गोविंद पटेल, थानू राम पटेल, ब्राम्हण समाज अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, मोहित द्विवेदी, दिनेश शर्मा, सेन समाज अध्यक्ष मदन सेन, तरुण सेन, गौतम सेन, निर्मलकर समाज अध्यक्ष लोचन निर्मलकर, रामसाय निर्मलकर, विश्व कर्मा समाज अध्यक्ष सुकचंद विश्व कर्मा, श्यामा विश्व कर्मा, बौद्ध माहार समाज अध्यक्ष शिव त्रिपुडे, माली समाज अध्यक्ष चौनू राम नागेश, छबि राम नागेश, निषाद सामाज अध्यक्ष भागीरथी निषाद, ललित निषाद, हर्ष दास, पारस सिन्हा, रूपेश साहू, नंदकिशोर चौबे, महेश कश्यप, यीशु शर्मा, राकेश दुबे, दिनेश सचदेव, मुकेश सिन्हा, मनोज निर्मलकर, अरुण यादव, देव वासनिक, ऋषि दास, उमंग ठाकुर, नरेंद्र श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, शिशुपाल नायक, नीरज तिवारी, अपूर्व त्रिवेदी, लक्की वैष्णव, राहुल वैष्णव, आदित्य त्रिवेदी, रोहित, वाल्मीकि, मानव सिंह, विक्की लाल, नरेश सिंह, सोनू पांडये, रोहन साहू, सुमित तिवारी, सौरभ राजपूत, भरत दास मानिकपुरी, रोमेश बंछोर, रविंद्र पटेल, लकी सेन, आयुष त्रिपुड़े, गौरव बाम्बोड़े, हर्ष दास मानिकपुरी, पवन चौहान, आर्यन पटेल, देव वासनिक, देवेंद्र सिन्हा, तिजेश्वर सोनवानी, कोमल साहू, भावेश साहू, मनीष निर्मलकर, मुरारी पटेल नंद किशोर पटेल, अमन बॉम्बोड़े, अजय बघेल, युग दास वैष्णव, गोपी सोनवानी, राजा सोनवानी, देव साहू, गौरकरण यादव, मनीष निर्मलकर, योगेश निषाद, दुलेंद्र, दीपेंद्र साहू, तीलेश निर्मलकर, कौशिक पटेल, ओम पटेल, बंटी विश्वकर्मा, धीरज सोनवानी, धीरज नेताम, राहुल नेताम सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग युवा उपस्थित थे।

Exit mobile version