पीएम मोदी ने बाबा महाकाल का किया पूजन, पुजारियों ने वैदिक मंत्रों के साथ करवाई पूजा

Chhattisgarh Crimes

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ का थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने बाबा महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा की। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें वैदिक मंत्रों के साथ पूजा करवाई। इस दौरान पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग पांच बजे विशेष विमान से अहमदाबाद से इंदौर पहुंचे थे, कुछ ही देर में वे उज्जैन के लिए रवाना हुए। उज्जैन पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर में पूजा की। मंदिर के पुजारियों ने उनको पूजा करवाई। उसके बाद अदभुत, अलौकिक ‘महाकाल लोक’ करेंगे। ये प्रोग्राम 40 देशों में लाइव दिखाया गया।

Exit mobile version