शहर में लूटपाट करने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शहर में लूटपाट करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. तीनों आरोपी देवभोग कंपनी के डीलर समेत कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है. पूर्व में सेजबहार, सिविल लाइन और गंज इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों का नाम शेख शाहरुख, मिर्जा अयाज बेग और पंकज अशवानी हैं. लुटेरों से लूट के 12 हजार नकदी, 2 बटनदार चाकू और 5 मोबाइल समेत एक एक्टिवा बरामद किया गया है.

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी शेख शाहरुख, मिर्जा अयाज बेग एवं पंकज अशवानी ने 3 दिन पूर्व थाना मुजगहन क्षेत्र में कमल विहार के पास हाइवा चालक से नकदी व मोबाइल लूट लिया था. जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना मुजगहन में धारा 394, 341, 34 दर्ज किया गया था.

आरोपियों ने थाना गुढ़ियारी के तेलघानी नाका पुल के पास एक व्यक्ति से मोबाइल लूटा था. पीड़ित ने थाना गुढ़ियारी में धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कराया था. इस पूरे मामले में आरोपियों से नकदी 22 हजार रुपए, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त किया गया है.

Exit mobile version