प्रदेश में 1513 और राजधानी में मिले 630 कोरोना के नए मरीज, 11 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना का आंकड़ा फिर 1513 नये मरीज मिले हैं। पिछले एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा आ रही है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 28746 पहुंच गयी है। वहीं एक्टिव केस अब छत्तीसगढ़ में 12666 हो गये हैं। हालांकि आज कुल 709 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। वहीं 24 घंटे में प्रदेश में 11 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में अब कुल मौत की संख्या 262 पहुंच गयी है।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो रायपुर में अभी तक 630 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 187 नये केस आये हैं। राजनांदगांव में 66, बिलासपुर में 66, बस्तर में 59, धमतरी में 44, सुकमा में 43, जांजगीर में 41, रायगढ़ में 61, महासमुंद में 34, कांकेर में 27, मुंगेली में 23, नारायणपुर में 23, कवर्धा में 21, बीजापुर में 21, गरियाबंद में 24, बालोद में 15, कोरिया में 15, बलौदाबाजार में 16, सरगुजा में 18, बेमेतरा में 26, मुंगेली में 7, जशपुर में 7, कोरबा में 20, बलरामपुर में8, दंतेवाड़ा में 4, सूरजपुर में 3 और कोंडागांव में 2 लोग कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं।

मौत की बात करें तो रायपुर के मोवा, राजातलाब, रायगढ़ के अशोक पाली और तमनार में 1-1 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर और गरियाबंद में 1-1, वहीं उड़ीसा के नुवापाड़ा, दुर्ग के रिसामा, महासमुंद के कॉलेज रोड और इंदिरानगर राजनांदगांव में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version