रायपुर में भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आज रायपुर के प्रेस क्लब में भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद दिल्ली के द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई थी जिसमें परिषद अध्यक्ष शबाब आलम और अन्य सदस्य मौजूद थे। प्रेस वार्ता का विषय प्राथमिक चिकित्सा के लिए आमजन को डिप्लोमा कोर्स कराना था ताकि लोग सही समय पर प्राथमिक उपचार देकर लोगो को बड़ी परेशानियों से बचा सके।

इस विषय पर भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष शबाब आलम ने कहा की प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध ना हो पाने के कारण होने वाली मौत की दृष्टि से 190 देशों में भारत पहले स्थान पर है और इसका एकमात्र कारण सही प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध ना हो पाना है हमारा लक्ष्य है कि हम 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों को कौशल विकास योजना के तहत प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ की डिप्लोमा की डिग्री उपलब्ध करवाएं जिसमें 1 वर्ष का कोर्स होगा और प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही साथ इस कोर्स के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे।

इसकी शुरुवात मध्यप्रदेश के अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय में हो चुकी है और छत्तीसगढ मे भी जल्दी ही ये कोर्स शुरू हो जाएगा क्योंकि प्राथमिक चिकित्सा एक महत्वपूर्ण विषय पर इसे लेकर कोई सजग नहीं है आज आवश्यक है की ना केवल हर घर में प्राथमिक चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स हो बल्कि प्राथमिक चिकित्सा का सही तरीका भी सबको मालूम हो।

Exit mobile version