आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वैक्सीन डेवलपमेंट को लेकर दे सकते हैं जानकारी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजें राष्ट्र के नाम अपना संदेश देंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पीएम मोदी लोगों से इस प्रसारण से जुड़ने की अपील की है। आपको बता दें कि पीएम मोदी का के इस संबोधन का प्रसारण दूरदर्शन और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्य से किया जाएगा।

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा भी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के माध्यम से ही की थी। इसके बाद वह लगातार देशवासियों से मुखातिब होते रहे हैं। पीएम मोदी की अपील पर ही लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ताली बजाकर और दिए जलाकर उनकी हौसला अफजाई की थी।

पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री अपने संदेश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर देश कहां पहुंचा है, इसकी जानकारी दे सकते हैं। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी कर सकते हैं।

Exit mobile version