दसवें अंतर्राष्टीय योग दिवस में शामिल‌ हुए जनप्रतिनिधि अधिकारी

नियमितता से सफलता मिलती है योग में – योगाचार्य मिथलेश सिन्हा

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा छत्तीसगढ क्राइम

छुरा। नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत छुरा के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सांस्कृतिक भवन‌ में दसवें अंतर्राष्टीय योग दिवस मनाया गया।स्वच्छ मन स्वच्छ शहर की थीम को लेकर इस वर्ष के योग को समर्पित किया। योगाचार्य संतराम कंवर, मिथलेश सिन्हा, शंकर यदु, हीरालाल साहू सहयोगी ईश्वर यदु देवनारायण यदु के द्वारा योग प्रोटोकाल को क्रमश: कराया गया।

मिथलेश सिन्हा ने प्रणय गान एवं प्रार्थना संकल्प कराया, शंकर यदु ने शिथिलीकरण अभ्यास कपालभाति अनुलोम विलोम,भ्रामरी आदि कराये संतराम कंवर ने ग्रीवा चालन, कटि चालन, घुटना चालन ताडासन, वृक्षासन पादहस्तासन, अर्धचक्रासन त्रिकोणासन, भद्रासन,अर्धउष्ट्रासन शशकासन वक्रासन व ध्यान कराये साथ ही सभी ने प्रत्येक आसन के लाभ और सावधानियों को बताया शांतिपाठ के साथ योगाभ्यास का समापन किया गया।

इससे पूर्व आयोजन का शुभारंभ दीपप्रज्जवन कर करने के लिए समाजसेवी शीतल ध्रव ने कार्यक्रम के अतिथियों तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष, खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत, रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष, सतरुपा साहू तहसीलदार, यशवंत यादव जिला संरक्षक पतंजलि योग समिति, आर के ध्रुव सीईओ जनपद, लालसिंह मरकाम सीएमओ, के एस मतावले बीईओ, बीआरसीसी, प्राचार्यगण एन सी साहू, के के साहू, प्रदीप मिश्रा संतोष वर्मा को आमंत्रित किया पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर कयाराम यादव वरिष्ठ लेखा अधिकारी, हेमलाल कंवर एडीईओ, वीरेन्द्र कुमार ठाकुर लेखापाल, लारेन्स महिलांगे, रुपनाथ बंजारे, पुनीत ठाकुर ममता साहू, राजेश्वरी वर्मा, रुपेश शर्मा के द्वारा किया गयाअपने उद्बोधन में तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि प्रथम सुख निरोगी काया है आज हमारी आय का अधिकतम राशि खानपान की विसंगति और उससे उपजी रोगों के इलाज में अस्पतालों के चक्कर में व्यय हो रहा है योग ही इसका एकमात्र उपचार है योग चिंतामुक्त रोगमुक्त करता है खोमन चंद्राकर ने कहा कि योग के द्वारा भारत का सिर विश्व में और ऊंचा हुआ है 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के193 सदस्यों ने 177 सहसमर्थक देशों के साथ 21जून को अंतर्राष्टीय योग दिवस अनुमोदित किया जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद सतरुपा साहू ने कहा कि योग तनाव अवसाद को दूर कर मन में शांति लाता है।

सीईओ ध्रुव ने कहा कि योग को अपने साथ साथ परिवार के सदस्य व पड़ोसी के जीवन का अंग बनाएं कार्यक्रम को यशवंत यादव ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू ने और आभार व्यक्त सीएमओ लालसिंह मरकाम ने किया। प्रोजेक्टर के माध्यम प्रसारण की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रोमन ठाकुर कृषि अधिकारी, हर्षा वर्मा प्रधानमंत्री आवास समन्वयक, शंकर शारडा वरिष्ठ नागरिक, कार्तिक यादव करारोपण अधिकारी, मोतीलाल साहू प्रधान पाठक, नगर पंचायत से नरेश ध्रुव, कृष्ण कुमार वैष्णव, रामाधार यादव, धनेश्वर नाग, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जितेंद्र पाटकर,मिथलेश सिन्हा, नामेश साहू, मनोज दुबे, कमलेश सिन्हा, दीपक साहू, परमेश्वर सिन्हा, मेघराज यादव, दानेश्वर निर्मलकर, योगप्रशिक्षक पोखन ठाकुर, नरेंद्र साहू, होरीलाल साहू जनपद पंचायत से सीताराम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के सभी शिक्षक स्टाफ, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ, सरस्वती शिशु मंदिर के स्टाफ, पशु चिकित्सक सहित मणिकंचन के सफाई दीदी शामिल‌ हुए।

Exit mobile version