रायपुर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 चालकों का वाहन किया जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले स्वयं उपस्थित होकर अपने नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, थाना तेलीबांधा पुलिस एवं यातायात पुलिस टीम के साथ दिनांक 25-26.02.2021 की दरम्यानी रात्रि 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी.रोड में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाईजर से चेक कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों के वाहनों को जप्त किया गया। अभियान के दौरान जप्त किये गये 12 वाहनों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। रायपुर पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Exit mobile version