राजधानी की सड़कें सूनी, जरूरतमंद ही आते जाते दिखाई दिए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण खास तौर पर राजधानी में जिस प्रकार से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किए गए लॉकडाउन के प्रथम दिन सुबह 10:00 बजे के बाद राजधानी की सड़कें आम दिनों की तुलना में सुनी दिखाई दी। सड़कों पर वही लोग आते जाते नजर आए जिन्हें मेडिकल संबंधित जरूरत थी। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुबह फ्लैग मार्च भी निकाला गया जो शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी। दोपहर करीब 3:00 बजे छत्तीसगढ़ क्राइम की टीम ने भी राजधानी में लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान हमारी टीम ने कटोरा तालाब, राजेंद्र नगर, टिकरापारा, संतोषी नगर, तेलीबांधा, फाफाडीह, स्टेशन चौक, जयस्तंभ चौक, एमजी रोड, गोल बाजार, कोतवाली चौक सहित पूरे शहर का जायजा लिया। टीम ने इस दौरान देखा कि मेडिकल स्टोर को छोड़कर राजधानी की सभी प्रतिष्ठानें बंद थीं। वहीं जगह-जगह मुस्तैद पुलिस के जवान वाहनों में आते जाते लोगों से पूछताछ करते भी नजर आए।

गौरतलब हो कि प्रशासन की ओर से इस बार स्पष्ट कर दिया गया है कि बेवजह बाहर घूमते मिलने पर एफआईआर दर्ज होगी। यही कारण है कि इससे पूर्व हुए लॉक डाउन की अपेक्षा इस बार के लॉक डाउन में लोग घर में ही रहना सही समझ रहे हैं। आम लोगों से छत्तीसगढ़ क्राइम परिवार यह अपील करता है कि लाकडाउन के दौरान घर पर ही रहें और बहुत अधिक जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान नियमों का ध्यान जरूर रखें।

Exit mobile version