राजेश मूणत ने सरकार से पूछा- आप बना नहीं पा रहे, हमने जो बनाए कम से कम उसका ही उद्घाटन कर दें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भाजपा ने बुधवार को सरकार के खिलाफ धरना, रैली, नुक्कड़ सभाएं की। पार्टी के बड़े नेता लोगों के बीच गए और पर्चा बांटकर ये कहते दिखे कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए, जबकि सरकार बने ढाई साल पूरे हो रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत खमतराई, दीनदयाल उपाध्याय नगर, तिलक नगर में जनता के बीच गए। अपनी मिनी जन सभा में मूणत ने कहा कि- प्रदेश सरकार आप कुछ नहीं करेंगे तो सवाल तो पूछे जाएंगे। गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज 1 साल में पूरा होने वाला था। आज ढाई साल हो गए उस कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल में आपने एक भी निर्माण कार्य नहीं किए हैं। हमारी सरकार में जो निर्माण कार्य हुए थे उसका उद्घाटन भी नहीं करवा पा रहे हैं।

भाजपा रायपुर जिला महिला मोर्चा के वादा निभाओ रथ को रायपुर सांसद सुनील सोनी और महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भूपेश बघेल आज अपने केंद्रीय नेतृत्व को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं राहुल गांधी के निर्देश के बावजूद प्रदेश में मौत के आंकड़ों के मामले में भ्रष्टाचार जारी है। सत्ता और संगठन के तालमेल से भ्रष्टाचार करके इस सरकार ने उन्होंने गरीब जनता के हक में डाका डाला है। महिला मोर्चा का वादा निभाओ रथ रायपुर के सभी वार्डों में घूमकर भूपेश सरकार द्वारा महिलाओं से किए वादों की प्रति बांटेगी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू और अन्य नेताओं ने तात्या पारा, सिविल लाइन ,डीडी नगर, सिद्धार्थ चौक, फाफाडीह में बेरोजगारों से किए गए भत्ते के वादे के पूरे न होने की वजह से प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के प्रदर्शन में युवाओं ने वीडियो जारी कर भूपेश बघेल से रोजगार देने व ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की।

Exit mobile version