राजनांदगांव जिले के मोहड़ में अवैध रेत खदान गोलीकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव जिले के मोहड़ में अवैध रेत खदान गोलीकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर को ग्वालियर से पकड़ा गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला है।

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि अब तक इस मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कृष्णा घटना के दिन मौके पर मौजूद था और घटना के बाद से फरार चल रहा था, वहीं, मुख्य आरोपी BJP नेता संजय सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पूछताछ में कृष्णा ने खुलासा किया कि वह संजय सिंह बघेल के कहने पर रेत खदान में नौकरी करने आया था। उसे बताया गया था कि खदान वैध है और वह निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा। मध्य प्रदेश में कृष्णा पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

मुख्य आरोपी भाजपा नेता अब भी फरार

एसपी गर्ग के अनुसार मामले में वायरल हुए ऑडियो की जांच जारी है। टीआई की भूमिका की जांच एएसपी कर रहे हैं। सोमनी में हुई बैठकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ और लोग भी शामिल हैं। मामले का मुख्य आरोपी भाजपा नेता संजय सिंह अभी फरार है। पुलिस की पांच टीमें मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।

Exit mobile version