तीसरी लहर से मिल रही राहत! लगातार घट रहे कोरोना के दैनिक मामले, रिकवरी रेट में भी इजाफा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1.61 लाख नए मामले सामने आए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.26 प्रतिशत के करीब है। इससे भी अधिक राहत देने वाली खबर रिकवरी रेट है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल 2.81 लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं। इस माहामारी से रिकवर होने वालों की संख्या 2,81,109 है। अब तक देश में कुल 3,95,11,307 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

टेस्टिंग और टीकाकरण पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में टीकाकरण और टेस्टिंग पर फोकस दिया जा रहा है। अब तक वैक्सीन की कुल 167.29 खुराक दी जा चुकी है। टेस्टिंग की बात करें तो कल 17,42,79 सैंपल की जांच हुई है। इसके साथ ही टेस्टिंग का आंकड़ा 73.2 करोड़ को पार कर गया है।

दिल्ली में 2,683 नए मामले, संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,683 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 27 और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में अब तक संक्रमण के 18,32,951 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,892 मरीजों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के 2,779 मामले सामने आए थे, 38 मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण की दर 6.20 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

Exit mobile version