विधानसभा चुनाव में 20.76 करोड़ रुपये नकद और 22.76 करोड़ रुपये के सोने-चांदी और कीमती धातु जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विधानसभा चुनाव में जांच-पड़ताल के दौरान प्रदेश के अलग-अलग चेक पोस्ट पर नकदी से ज्यादा सोने-चांदी और कीमती धातुएं जब्त किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में नकदी, शराब, ड्रग्स आदि वस्तुओं को मिलाकर कुल 76.9 करोड़ की कीमत की वस्तुएं जब्त की गई।

जिसमें नकदी 20.27 करोड़ रुपये, कीमत धातु 22.76 करोड़ रुपये व 2.16 करोड़ रुपये की शराब शामिल है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, पांच चुनावी राज्यों में 1,760 करोड़ रुपए से अधिक की मादक पदार्थ, नगदी, शराब और कीमती सामान जब्त की जा चुकी है।

नौ अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक की गई जब्ती इन राज्यों में 2018 में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान की गई जब्ती से सात गुना (239.15 करोड़ रुपये) से अधिक है। छत्तीसगढ़ में 4.55 करोड़ रुपये की कीमत के ड्रग्स की बरामदगी भी चुनाव आचार संहिता के दौरान की गई है।
मतगणना तक लागू रहेगी आचार संहिता

प्रदेश में आचार संहिता मतगणना तक लागू रहेगी। इस दरमियान चौक-चौराहों पर जांच-पड़ताल जारी रह सकती है। हालांकि पूर्व की तरह आचार संहिता के दौरान चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था अभी खत्म कर दी गई है।

Exit mobile version