RTO एसआई की भतीजी को ट्रक ने कुचला, एक दिन पहले लगी थी ट्रैफिक-अवेयरनेस में नौकरी

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। शनिवार सुबह जिम जाते समय RTO उप निरीक्षक की भतीजी को ट्रक ने कुचल दिया। एक दिन पहले ही उसकी ट्रैफिक अवेयरनेस की कंपनी में नौकरी लगी थी। घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है। वहीं, कुम्हारी थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार देर रात एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया। इधर, भिलाई स्टील प्लांट और एयरफोर्स से रिटायर दीपक कुमार नायक (55) भी सड़क हादसे का शिकार हो गए।

पहली घटना: हाईवे से उतरकर ट्रक ने सर्विस लेन पर चल रही युवती को कुचला

जानकारी के मुताबिक, भिलाई-3 में शनिवार सुबह RTO उप निरीक्षक की भतीजी सौम्या तिवारी (23) जिम जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया। सौम्या हर दिन अपनी मां के साथ पास स्थित जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी। लेकिन आज (शनिवार) को वो अकेली जा रही थी।

सुबह 5.30 बजे अपने घर से जिम जाने के लिए निकली। इसी दौरान भिलाई-रायपुर हाईवे से उतरकर एक ट्रक ने सर्विस लेन पर चल रही सौम्या को टक्कर मारी और वापस हाईवे पर चला गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर रायपुर की ओर फरार हो गया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुरानी भिलाई पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला के मॉर्चुरी में भेज दिया है।

परिजन बोले- यह हादसा नहीं हत्या है

परिजनों का कहना है कि, घटना के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस गाड़ी का पता नहीं लगा सकी है। उनका कहना है कि, यह हादसा नहीं हत्या है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालना चाहिए कि, हाईवे से उतरकर सर्विस लेन में खड़ी युवती को उसने टक्कर कैसे मार दिया।

दूसरी घटना: ट्रक ने युवक को रौंदा

भिलाई-3 में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार-शनिवार की देर रात ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। उसके ऊपर से ट्रक गुजर गई। जिससे उसकी जान चली गई। कुम्हारी पुलिस ने उसके शव को सुपेला अस्पताल स्थित मॉर्चुरी में रखा है। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

तीसरी घटना: रिटायर्ड बीएसपी कर्मी को मारी टक्कर

इधर, भिलाई स्टील प्लांट और एयरफोर्स से रिटायर दीपक कुमार नायक (55) शुक्रवार शाम सड़क हादसे का शिकार हो गए। वो शाम को रिसाली और मरोदा के बीच सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे में उनका पैर फैक्चर हो गया, शरीर के कई हिस्से में भी चोटें आई है। उनका सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, उनका एक बेटा और बेटी है, जो किसी काम से भुवनेश्वर गए थे। वो भी सूचना मिलने ही भिलाई पहुंच गए। फिलहाल पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version