ग्रामीण युवक को ट्रेन में मिला ढाई लाख रुपए से भरा बैग, थाने में किया जमा, पैसे वापस पाकर गदगद हुआ शख्स

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. ग्रामीण ईमानदार होते है, इस बात को डोगेश्वर साहू ग्राम खैरा चौकी करहीबाजार थाना कोतवाली जिला बलौदाबाजार ने चरितार्थ किया है. उन्होंने किसी प्रकार का लोभ-लालच न कर 2.50 लाख रुपए से भरा बैग करही पुलिस चौकी मे जमा किया. जिसे पुलिस ने उसके वास्तविक हकदार कोरबा निवासी को लौटाया.

करहीबाजार चौकी प्रभारी हरीश साहू ने बताया गया कि ग्राम खैरा निवासी डोगेश्वर साहू ने करही पुलिस चौकी में उपस्थित होकर एक काले रंग का बैग जिसे लोकल ट्रेन में मिलना बताकर जमा किया. जिसे खोलकर देखने पर बैग के अंदर एक और छोटा काला बैग था. जिसके अंदर कपड़ा वगैरह और नगदी रकम 250000 रुपए मिला. उसने बताया कि लोकल ट्रेन में रायपुर से भाटापारा आ रहा था कि मेरा कपड़ा से भरा बैग लेकर कोई अज्ञात व्यक्ति उतर गया है और अपना यह बैग जिसमें कपड़ा, पैसा है छोड़ गया है. जिस पर इस बैग के मालिक का पता तलाश की गई. तब पता चला कि बैग कोरबा निवासी अशोक अग्रवाल का है.

सूचना पर अशोक अग्रवाल चौकी आए जिन्होने एक काले रंग का बैग पेश किया, जिसके अंदर कपड़ा वगैरह रखा था. जिसकी तस्दीक पर उक्त बैग डोगेश्वर साहू पिता कंश राम साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम खैरा चौकी करहीबाजार का होना पता चला. बाद मे डोगेश्वर साहू को चौकी बुलाया गया दोनों के द्वारा अपने अपने बैग काले रंग का जिसमें 250000 रुपए था, जो अशोक अग्रवाल के द्वारा पहचान कर अपना होना बताया. अशोक अग्रवाल द्वारा पेश किया गया बैग डोगेश्वर साहू के द्वारा पहचान कर अपना होना बताया. डोगेश्वर साहू को उसका बैग लौटाया गया. इसके बाद अशोक अग्रवाल को बैग और नगदी रकम 250000 रुपए वापस किया गया है.

Exit mobile version