संचालनालय इंद्रावती भवन में 45 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नया रायपुर स्थित संचालनालय इंद्रावती भवन में शुक्रवार को एक साथ 45 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. देर रात तक यह संख्या और भी बढ़ सकती है. बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इधर राजपत्रित अधिकारी संघ ने इंद्रावती भवन को कंटेन्मेंट जोन बनाने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों शिविर कैंप लगाकर 227 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें मछली पालन विभाग संचालक, पशु पालन विभाग के दो उप संचालक, सहकारिता से दो उप पंजीयक, पीएचई से सहायक संचालकृ जैसे अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए है. आज जांच कराए 100 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Exit mobile version