टायर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर सर्च करना पड़ा महंगा, व्यापारी से 16 लाख की ठगी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। जिले में टायर कंपनी की फर्जी वेबसाइट के चक्कर में आकर एक व्यापारी ने अपने 16.45 लाख रूपये गंवा डाले। ये मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। गीता विहार में रहने वाले विक्रम सिंह ने एक प्रतिष्ठित टायर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया। 6 अप्रैल को कंपनी की वेबसाइट पर उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया।

दो दिन बाद उनके पास कॉल आया और सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुलकर्णी बताया और कहा कि वह कंपनी में रिलेशनशिप मैनेजर है। उसके कहने पर विक्रम ने फ्रेंचाइजी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी के लिए 145800 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया। उसके बाद फिर एक बार कॉल आया तो जिसमें कॉलर ने आगे की प्रोसिजर के लिए 15 लाख रूपये मांगे, विक्रम ने वह भी जमा करा दिए। जिसके बाद राजेश ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। जब विक्रम ने इस संबंध में टायर कंपनी के हेडक्वार्टर चेन्नई संपर्क किया तो उन्हें ठगी होने का पता चला। 

Exit mobile version