सुरक्षाबलों के हाथ लगे 14 बंदूके, भारी मात्रा में टिफिन बम समेत नक्सली सामग्री बरामद

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव. कोंडागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के छिपाए गए हथियार, विस्फोटक सहित अन्य सामान मिले हैं. जवानों ने बड़ी संख्या में बंदूके, टिफिन बम और दैनिक सामग्री बरामद किया है.

दरअसल, थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम रवाना हुई थी. इस दौरान जवानों को 12 जनवरी को तुमड़ीवाल जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली डंप मिला. घेराबंदी कर सर्चिंग में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.

नक्सली डंप से क्या-क्या मिला?

भरमार बंदूक 14 नग,
टिफिन बम 14 नग,
कुमर 2 नग,
नक्सली साहित्य
अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री

Exit mobile version