शहीद सुखसिंह फरस का पार्थिव शरीर को कलेक्टर और एसपी ने दिया कंधा

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। शहीद जवान सुख सिंह फरस का पार्थिव शरीर गरियाबंद पहुंचा. शहीद जवान अमर रहे और भारत माता की जय के नारों के साथ गरियाबंद गूंजता रहा. तिरंगा चौक में शहीद जवान को कलेक्टर निलेश छीरसागर, एसपी भोजराम पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने श्रद्धांजलि दी.

गरियाबंद में जब शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा, तो शहर में लोगों की आंखें नम हो गई. शहीद जवान को देखकर परिजनों का बुराहाल था. इस दौरान पार्थ्व शरीर को कलेक्टर निलेश छीरसागर, एसपी भोजराम पटेल ने कंधा दिया.

गरियाबंद पहुंचने के पहले राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को लोगों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं पांडुका के प्रमुख चौक पर जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू के नेतृत्व में पांडुका के लोगों ने शहीद के शरीर पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान लोगों की आंखें नम थी.

Exit mobile version