राजधानी में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को एसएसपी ने किया सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने लूट कर भागने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया है. पुरानीबस्ती थाना प्रभारी तथा पेट्रोलिंग टीम द्वारा न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में लूट कारित कर भाग रहे आरोपियों को घटना के तत्काल बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया था.

रायपुर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सफलता हासिल की है. आरोपियों से लूट में प्रयुक्त चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. पीड़ित की शिकायत पर न्यू राजेंद्र नगर थाना में अपराधियों के विरुद्ध लूट का मामला पंजीबद्ध हुआ है. आरोपीगण पूर्व में भी अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहे हैं. सम्मानित किए गए अधिकारियों में थाना प्रभारी पुरानी बस्ती निरीक्षक लखनलाल पटेल, पुरानी बस्ती थाना आरक्षक विपिन शर्मा, आरक्षक भुनेश्वर ठाकुर, आरक्षक पवन कन्नौजे और आरक्षक परदेसी कटारे शामिल हैं.

Exit mobile version