स्कूल में सांप काटने से छात्रा की मौत

Chhattisgarh Crimes

बसना। बसना में स्कूल की आलमारी में छिपे कोबरा सांप के काटने से 5वीं की एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा टीसी लेने गई थी और शिक्षक ने उसे आलमारी से रजिस्टर निकालने कहा था। घटना महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के ग्राम बरगांव में कल दोपहर घटी। छात्रा के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुमारी सिंधु प्रधान पिता शांतिलाल प्रधान (13) 5वीं कक्षा उत्तीर्ण करके 6वीं कक्षा में दाखिला बसना के स्कूल में लेना चाहती थी।

कल दोपहर वह टीसी लेने के लिए गांव के स्कूल में गई थी। उस वक्त स्कूल में सहायक शिक्षक महेश देवागंन ड्यूटी पर थे। उसने शिक्षक देवांगन से टीसी देने का अनुरोध किया। शिक्षक महेश देवांगन ने उसे अलमारी खोलकर, रजिस्टर निकालकर लाने कहा। छात्रा आलमारी खोलने लगी। इसी दौरान आलमारी के नीचे छिपे कोबरा सांप ने उसके दाहिने पैर की उंगली को काट दिया।

सांप के काटने से छात्रा चिल्लाने लगी। शिक्षक ने इसे हल्के में लेते हुए कहा कि शायद छिपकली होगी, लेकिन छात्रा लगाया चिल्ला रही थी। उसकी आवाज सुन ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे। सभी ने देखा कि उसी आलमारी के नीचे कोबरा सांप है। सांप को देखते ही छात्रा बेहोश हो गई। उसे तुरंत बसना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, तब तक 2-3 घंटे हो चुके थे और जहर पूरे शरीर फैल गया था।

उसे निजी अस्पताल रिफर कर दिया गया। बावजूद उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Exit mobile version