छत पर मिली छात्र की लाश

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। जिले के पुलगांव थाना के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पुलगांव में एक 14 साल के लड़के की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लाश प्राथमिक स्कूल बिल्डिंग के ऊपर छत पर मिली है। पुलगांव पुलिस ने मामले कुछ संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। मृतक का नाम दानेश्वर साहू उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है।

फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी पुलगांव स्थित प्राथमिक शाला की छत पर लड़के की लाश पड़ी हुई है। इसके पश्चात तुरंत पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले को अपनी विवेचना में लिया। शुक्ला ने बताया कि मृतक का नाम दानेश्वर साहू उम्र लगभग 14 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है बाकी घटना के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट में होगा। उन्होंने बताया कि मृतक स्कूल में ही पढ़ाई करता था,जिस बिल्डिंग पर उसकी लाश मिली है।

Exit mobile version