छात्र-छात्राएं नहीं जाएंगे स्कूल कॉलेज लेकिन, शिक्षकों को करना होगा ड्यूटी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आॅफलाइन मोड में ली जाएंगी। इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे। यह आदेश राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह आदेश महानदी भवन से जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही भले ही स्कूलों और कॉलेजों में छात्र नहीं जाएंगे लेकिन, शिक्षकों को बराबर स्कूलों में जाकर ड्यूटी करना होगा।

Exit mobile version